मंडला आयुक्त रोशन जैकब ने बूथों का किया निरीक्षण

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को मंडलायुक्त रोशन जैकब ने बूथों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। लोगों से निर्भिक होकर मतदान करने का आह्वान किया।

लखनऊ जनपद में लोकसभा चुनाव का मतदान पांचवे चरण में बीस मई को होना है।अधिकारियों ने चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है।शुक्रवार को मण्डलायुक्त रोशन जैकब ने माल विकासखंड के अंतर्गत कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने लोगों से कहा कि मतदान का दिन करीब आ रहा है। ऐसे में सभी लोग निर्भीक होकर मतदान करे। अगर किसी ने गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जैकब ने कहा कि आचार्य संहिता चल रही है।इसलिए कही भी पांच से अधिक लोग एकत्र न हो। अगर किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button