सपाइयों की शिकायत व आयोग की फटकार के बाद मंडी की आपूर्ति हुई दुरुस्त

हमीरपुर : सपाइयों की शिकायत एवं चुनाव आयोग की फटकार के बाद नवीन गल्ला मंडी की विद्युत आपूर्ति को अधिकारियों ने चकाचक बना दिया है। बीती रात एक मिनट के लिये भी विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं हुई।

मतदान के बाद नवीन गल्ला मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूमों में रखी गई ईवीएम की सपाई रात दिन मौजूद रहकर प्रशासन के साथ कड़ी निगरानी कर रहे हैं। मंगलवार को रात में दो बार विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन चुनाव आयोग के लखनऊ एवं दिल्ली के दफ्तरों में बाधित हुई। इसको संज्ञान में लेकर आयोग के अधिकारियों ने जिला प्रशासन को कडे निर्देश दिए थे। उधर सपाइयों ने एडीएम के पास शिकायत दर्ज कराकर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की थी। बुधवार को देर शाम जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नवीन गल्ला मंडी का दौरा करके अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए थे। इसके बाद बुधवार/गुरुवार की रात आपूर्ति में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ है। नवीन गल्ला मंडी में विद्युत विभाग की टीम लगातार कैंप कर रही है। उधर सपा जिलाध्यक्ष इदरीश खान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर शिवहरे, शिवशरण सिंह यादव, मुन्नीलाल निषाद, सुरेन्द्र सिंह यादव, अनार सिंह, ओमप्रकाश वारसी, मेजर जावेद पहलवान, स्वनेश सोनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु सैनी आदि मौजूद रहकर रात भर निगरानी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button