- मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
लखनऊ – बीकेटी तहसील सभागार में माह के प्रथम शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जन समस्याओं को सुनने के लिए मंडलायुक्त रोशन जैकब , उपजिलाधिकारी सतीश त्रिपाठी,तहसीलदार विजय कुमार,नायब तहसीलदार बीकेटी आकाश पाण्डेय सहित अन्य राजस्वकर्मी मौजूद रहे।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मंडलायुक्त रोशन जैकब ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए सख्त हिदायत दी कि सभी समस्याओं का समय से निस्तारण करें। आने वाले फरियादियों को किसी भी अधिकारी के एक ही शिकायत को लेकर बार बार चक्कर न लगाने पड़े। ऐसे में शिकायत आने पर दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान उन्होंने लेखपाल राजेश तिवारी,सुजीत आदि लेखपालों को प्रतिकूल प्रविष्ट दी।
टिकारी गांव के टिल्लू पुत्र मोहन ने अपनी शिकायत में कहा कि मेरे घर के सामने एक सरकारी आबादी पड़ी हुई है । उक्त सरकारी आबादी पर कुछ ग्रामवासी कूड़ा डालते हैं जिससे प्रार्थी के घर के सामने बहुत ज्यादा गंदगी बनी रहती है । और गंदगी के कारण बहुत मच्छर पनप गए हैं जिससे कई गम्भीर बीमारियों का खतरा बना रहता है । और जब प्रार्थी कूड़ा डालने से मना करता है तो ग्रामवासी लड़ाई झगड़ा पर अमादा हो जाते हैं और गाली गलौज करने लगते हैं ।इसी तरह भाकियू टिकैत गुट के प्रदेश सचिव रामप्रकाश सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि सीतापुर प्रखंड शारदा नहर सिधौली के अंतर्गत बीकेटी क्षेत्र की सभी माइनरों में सिल्ट सफाई के नाम पर जमकर धांधली की जा रही है।उपजिलाधिकारी सतीश त्रिपाठी ने बताया कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 213 शिकायतें आई जिसमें 15 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया और शेष पुलिस से 50 , राजस्व संबंधी 82 , विकास संबंधी 14, समाज कल्याण 13 अन्य 39 रही, जिन्हें संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेज दिया गया।