मंडलायुक्त व डीआइजी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

हमीरपुर : मंगलवार को चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त एवं डीआईजी ने आला अफसरों के साथ कस्बा सुमेरपुर स्थित नवीन गल्ला मंडी में बनने वाले स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टियों के रवाना होने वाले स्थल के साथ वाहन पार्किंग आदि स्थानों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर गल्ला तिलहन व्यापार संघ के उपाध्यक्ष ने आयुक्त को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। मंगलवार को अपराह्न दो बजे चित्रकूट धाम मंडल बांदा के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, डीआईजी अभय कुमार सिंह ने लोकसभा चुनाव के लिए नवीन गल्ला मंडी में बनने वाले स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टियों के रवाना होने वाले स्थान के साथ पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। व्यवस्था से दोनों अधिकारी संतुष्ट नजर आए और साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश, छाया आदि के पुख्ता इंतजाम करने की निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी राहुल पांडेय, पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा, एडीएम नमामि गंगे सुरेश कुमार, एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्र यादव, सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, डिप्टी कलक्टर शांतुन कुमार सिनसिनवार, एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक, एएसपी मायाराम वर्मा, सीओ सदर राजेश कमल, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, मंडी सचिव नितिन कुमार गौतम, अधिशासी अधिकारी कुलकमल सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button