सिलेंडरों के ब्लास्ट से घायल हुए लोगों का मंडलायुक्त व डीएम ने केजीएमयू जाकर जाना हाल

  • मंडलायुक्त व डीएम ने घायलों को उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराने के डाक्टरों को दिए निर्देश

काकोरी कस्बे में हाता हजरत साहब में रहने वाले मुशीर के घर में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से दो सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया था। जिससे कुल 9 लोग घायल हो हैं, जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान पांच लोगों की मृत्यु हो गयी व 4 लोग अभी घायल है।जिनका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।इस दुःखद हादसे में घायलों ईशा (17) पुत्री मुशीर,
लकब (21) पुत्री मुशीर,मुशीर के बहनोई अजमद (34),अनम (18) पुत्री बबलू(मुशीर के भाई) लोगोें का हाल चाल और उनको उपलब्ध कराए जा रहे इलाज का जायज़ा लेने के उद्देश्य से बुधवार को मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब व जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ट्रामा सेंटर में केजीएमयू स्थित बर्न वार्ड पहुंचे। बर्न वार्ड पहुंच कर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उन्हें उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही नायब तहसीलदार सदर को एक अधिकारी की ड्यूटी अस्पताल में लगाने के निर्देश दिए।बता दें कि मंगलवार को काकोरी में शॉर्ट सर्किट की वजह से दो सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया था। जिससे कुल 9 लोग घायल हो हैं, जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान पांच लोगों मुशीर (50) पुत्र पुत्तू ,
हुस्न बानो (45) पत्नी मुशीर,रइया (07) पुत्री बबलू ,हुमा (04) पुत्री अजमद व हिना (02) पुत्री अजमद की मौत हो गयी थी।

Related Articles

Back to top button