मनौना धान मे व्यवस्थाओ हेतू महंत जी महाराज ने सेवादारो के साथ की वैठक

सेवादार धाम मे निःस्वार्थ सेवा करते है महंत जी महाराज

पर्यावरण दिवस पर महंत जी ने सेवादारो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया

आवला – जीवन धाम के नाम देश विदेश मे प्रसिद्ध श्री श्याम मंदिर मनौना धाम आवला वरेली मे प्रति दिन हजारो की संख्या मे श्याम भक्त वाबा दर्शन करने तथा महंत जी महाराज से आशीर्वाद लेने तथा मरीज दिखाने के लिए आते है , मनौना धाम मे व्यवस्थाए बनाने के लिए सेवादार निःस्वार्थ भाव से सेवा करते है वुद्धवार को मनौना धाम के महंत जी ने धाम के सभी सेवादारो के साथ वैठक कर धाम की और अच्छी व्यवस्थाओ के लिए सेवादारो को निर्देशित किया तथा कहा कि सेवादार धाम की जिम्मेदारी वखूवी निभाते है श्याम भक्तो को कष्ट नही होने देते है सेवादार धाम की पहचान है कठिन परिस्थितियों मे भी अपनी जिम्मेदारी निभाते है , आपको बताते की प्रशासन से धाम व्यवस्थाओ मे न के वरावर भागीदारी रहती है सेवादार ही सारी व्यवस्थाए संभालते है , साथ साथ महंत जी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी सेवादारो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया तथा कम से कम एक पेड लगाने तथा संरक्षण करने की शपथ दिलायी । सेवादार वैठक के दौरान मनौना धाम महंत श्री ओमेन्द्र महाराज श्यामेन्द्र सिह मानवेन्द्र सिंह ठा वेदपाल सिंह धीरेश सिंह अम्बुज सुमन रशिमी नीलम आरती आकाक्षा सरिता नंदनी सुमन हेमा शीलू चौहान काशिश सचिन सक्सैना धीरेन्द्र सिंह ज्ञानेन्द्र बंटी सिंह राजेन्द्र गुप्ता अखिलेश सक्सैना डा आलम शिवेन्द्र सिंह राम नरेन्द्र सिह अंकुर सिह मुकेश सिह अजय चौहान अभिषेक श्याम सिंह नमन सक्सैना विवेक अजय कश्यप महेश कठेरिया राजेन्द्र कनौजिया संजय पटेल गब्बर सिंह सचिन कठेरिया सिदार्थ धंनज्य नरेन्द्र मौर्य मैजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button