कलश यात्रा के साथ बाबा प्रेमदास कुटी पर मानस सम्मेलन प्रारंभ…

आगामी 24नवंबर को सम्पन्न होगा विशाल भंडारा

हैदरगढ़ बाराबंकी। ब्रह्मलीन बाबा प्रेमदास की कुटी पर श्री महंत 108 श्री लालता दास जी महाराज के संरक्षण में कलश यात्रा के साथ ही श्री रामचरितमानस सम्मेलन का शुभारंभ हो गया। हवन यज्ञ के बीच यहां पर तमाम संत व विद्वान मानस मंथन करेंगे। जबकि आगामी 24 को यहां पर विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हो जाएगा।

महंत बाबा लालता दास जी के चातुर्मास व्रत के समापन के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला मानस सम्मेलन का वैदिक मंत्र और कलश यात्रा के बीच प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर बाबा प्रेमदास की कुटी से एक विशाल कलश यात्रा निकली। जोकि सगरा मंदिर एवं रामेश्वरम शिवाला होते हुए मुख्य चौराहे से बाबा अवसानेश्वर आदि गंगा गोमती घाट पर पहुंची ।यहां पर यात्रा में शामिल सैकड़ों महिलाओं ने अपने कलशो में जल भरा और उसकी आचार्य अभय नाथ जी ने विधिवत पूजा अर्चना करवाई। तदोपरांत यह यात्रा फिर से कार्यक्रम स्थल पर जाकर संपन्न हुई। इस मौके पर कलश यात्रा का तमाम भक्त जनों ने रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा का स्वागत किया। जबकि दूसरी तरफ पुरी यात्रा के दौरान जय श्री राम एवं हनुमान जी के जयकारे का जय घोष हो रहा था इस मौके पर कलश यात्रा में संतों की मौजूदगी एक अलग ही छटा बिखेर रही थी। जबकि दूसरी तरफ श्री राम दरबार की भव्य झांकी लोगों का मन मोह रही थी।

छोटे महाराज बाबा राम तीरथ दास जी ने बताया कि चातुर्मास व्रत के समापन के अवसर पर बाबा लालता दास जा जी के संरक्षण एवं श्री अंजनी नंदन जी की छत्रछाया में प्रतिदिन एक नवान्ह अर्थात पवित्र चौपाइयों के मंत्रों के द्वारा हवन व पूजन यहां पर किया जाता है ।उन्होंने बताया कि यहां दूर-दराज से आए हुए तमाम मानस मर्मज्ञ एवं विद्वान तथा संत अपना प्रवचन करेंगे। इस कार्यक्रम की पूर्णआहूति कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी 23 नवंबर को होगी। दूसरे दिन द्वादशी 24 नवंबर को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात यह कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा।

बाबा प्रेमदास जी की कुटी से अवसाने श्वर शिव मंदिर तक निकली कलश यात्रा में प्रमुख रूप से उत्तराधिकारी महंत अखिलेश्वरानंद जी महाराज, जितेंद्र मिश्र, सालिग राम जी महाराज, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया, नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी, मानस मर्वज्ञ अजय शास्त्री, महेंद्र कुमार मिश्रा, सच्चिदानंद महाराज, गोकरन नाथ तिवारी, जगन्नाथ मिश्रा, तुलसीराम जी, राकेश चौहान, कैलाश तिवारी, कमल तिवारी, गिरजा शंकर शर्मा, विष्णु भाई, कल्पनाथ ,अमन कुमार शर्मा, जगदीश सिंह, मोती बाबा ,वंश बहादुर, बालकिशन ,शंकर तिवारी , शिवकुमार, रवि पाठक,शिवाजी,अमित शुक्ला,शुभम कुमार वैश्य ,संजय सिंह, श्याम सुंदर मिश्र, अंबिकेश सिंह, रोहित मिश्रा, हरिकेश कुमार , शशांक, श्यामू राज सहित सैकड़ो महिला-पुरुष भक्तजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button