संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत के मामले में पति सहित तीन पर हत्या का केस दर्ज

मृतिका के पिता ने पति भाई व उसकी बहन पर चौथे दिन दर्ज कराया मुकदमा

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के तरौना गांव में बीते शुक्रवार को एक विवाहित महिला का शव घर के अंदर कमरे में छत के कुंडे में साड़ी के सहारे फंदे पर लटकता संदिग्ध अवस्था में मिला था। मौत के चौथे दिन मृतिका के पिता ने पति सहित तीन लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया है।

तरौना गांव निवासी योगेंद्र यादव की पत्नी सलोनी (32) बीते शुक्रवार को सवेरे करीब ग्यारह बजे घर के अंदर छत के गुंडे में साड़ी के सहारे लटकी मिली थी। मृतिका के पिता व उसके परिजन गांव पहुंचे थे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया था लेकिन उन्होंने पुलिस को कोई तहरी नहीं दी थी। पीएम के बाद तरौना गांव में महिला का अंतिम संस्कार शनिवार को कर दिया गया था। सोमवार को मृतिका सलोनी के पिता इंद्रपाल यादव ने रहीमाबाद थाने पर तहरीर देकर पति योगेंद्र यादव भाई वीरेंद्र यादव बहन मीना यादव पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पिता इंद्रपाल ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह अपनी बड़ी बेटी सलोनी की शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। इंद्रपाल यादव के मुताबिक छोटी बेटी को अभी शादी में कार दी थी जिसके चलते योगेंद्र नाराज था और कार की मांग कर रहा था। मांग पूरी न होने पर वह बेटी सलोनी को आए दिन प्रताड़ित करते थे और उसे मारते पीटते थे। आरोप है की पति योगेंद्र यादव, वीरेंद्र, मीना ने ही उनकी बेटी सलोनी की हत्या कर शव को साड़ी के सहारे टांग दिया। वही इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रहीमाबाद अजीत कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर पर हत्या का अभियोग दर्ज कर लिया गया है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है हत्या जैसी कोई भी चीज पोस्टमार्टम में नहीं साबित हो पा रही हैं। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक जांच पड़ताल की जा रही है जो भी सत्यता होगी उसके आधार पर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button