इब्राहिमाबाद प्रधान पति को गोली से उड़ने मिली धमकी, पुलिस निष्क्रिय

आरोपी सहयोगियों ने झोपड़ी आग हवाले करने कोशिश की

बाराबंकी। इब्राहिमाबाद दलित महिला प्रधान द्वारा ऐतिहासिक व पौराणिक नाग देवता स्थल पर चबूतरा व सौंदरीकरण कार्य कराया जा रहा। इसमें बाधक बन रहे एक युवक ने सोमवार प्रधान प्रतिनिधि (पति) को फोन पर गोली मारने धमकी दी। उसका भाई अन्य साथियों साथ मिलकर निर्माण स्थल पर रहने वाले गरीब परिवार को लाठी-डंडों से पीट दिया। उसकी झोपड़ी में आग लगाने कोशिश की गई। वह जान बचाकर भाग निकला। दोनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। लेकिन पुलिस निष्क्रियता से मंगलवार दोपहर तक आरोपी गिरफ्तारी तो दूर पूछताछ के लिए थाने तक नहीं लगाया गया। गांव में आक्रोश व्याप्त है। दोनों पक्षों में तनाव का माहौल हैं।

हरख ब्लॉक क्षेत्र के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत इब्राहिमाबाद की दलित महिला प्रधान प्रमिला रावत है। उनके द्वारा विकास कार्य जारी है। वह इब्राहिमाबाद भानमऊ संपर्क मार्ग स्थित प्राचीन ऐतिहासिक व पौराणिक नाग देवता स्थल गाटा संख्या 3698 व 3699 है। इन दिनों पक्का चबूतरा व सौंदरीकरण निर्माण कार्य ग्रामीणों सहयोग से हो रहा है। लेकिन गांव निवासी शिधांशू श्रीवास्तव उर्फ हैप्पी श्रीवास्तव पुत्र स्व. ओम प्रकाश श्रीवास्तव व गांव का ही अमर सिंह यादव पुत्र स्व. रामनेवल यादव स्वयं भूमि बताकर हक जताने लगे है। सोमवार प्रधान प्रतिनिधि (पति) जितेंद्र रावत को फोन पर अभद्रता करने, जाति सूचक शब्दों इस्तेमाल करने साथ गोली मारने धमकी दी है। इतना ही नहीं उधर, आरोपित भाई शिवांशु उर्फ कुन्नू श्रीवास्तव अपने साथी अमर सिंह यादव पुत्र स्व. रामनेवल यादव साथ मिलकर विवादित स्थल पहुंच गए। यहां झोपड़ी बनाकर रह रहा गरीब प्रदीप रावत पुत्र जगदीश रावत, उसकी पत्नी व पुत्र को लाठी डंडों से जमकर पीट दिया। झोपड़ी में अमर सिंह यादव आग लगाने कोशिश की गई। माचिस खींचकर जलाई। लेकिन झोपड़ी बच गई। वह जान बचाकर भगा। परिवार समेत थाने पहुंचा। प्रधान प्रमिला रावत व प्रदीप रावत दोनों ने सोमवार कोठी इंस्पेक्टर संतोष सिंह से शिकायत की। लेकिन पुलिस आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की। मगंलवार तक पुलिस लचर कार्रवाई से तीनों आरोपी में किसी गिरफ्तारी तो पूछताछ तक थाने नहीं लाया गया‌। गांव में आक्रोश व्याप्त है। दोनों पक्षों में तनाव है।

Related Articles

Back to top button