शानदार प्रदर्शन से विकास सिंह बने मैन ऑफ द मैच

बाराबंकी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे 17वें चौधरी आसिफ अली मेमोरियल प्राइज़ मनी स्टेट लीग 2024 में आखिरी लीग मैच बाराबंकी क्रिकेट एसोसिएशन एवं मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन के बीच में खेला गया। मेरठ क्रिकेट
एसोसिएशन ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 139 रन पर अपने दसों विकेट खो दिए। प्रतियोगिता में सर्वाधिक 51 रन कुलदीप चौहान , 29 रन मुबाशिर एवं सत्यम अवस्थी ने 25 रन बनाए ।मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से सर्वाधिक तीन विकेट सुनील कुमार ,तीन विकेट विकास सिंह, दो विकेट अंकुर चौहान, एक विकेट कार्तिक ने प्राप्त किये, 139 रनों का पीछा करने के लिए उतरी मेरठ जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने 19.01 ओवर में 142 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना कर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करी ।

मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से सर्वाधिक 45 रन समीर चौधरी,अंकुर मलिक 32 रन, हर्ष त्यागी 33 रन, आयुष प्रधान ने 28 रन का योगदान दिया। बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से एक विकेट करताग्य सिंह एवं एक विकेट मुबाशिर ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि डॉ सुधीर वर्मा ने विकास सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा। इस मौके पर बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, उपाध्यक्ष तारिक़ जिलानी, अफाक अली, परवेज आलम, मोहम्मद हारिस , योगेंद्र पाल सिंह, अजय श्रीवास्तव,रवि श्रीवास्तव, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर सीए जावेद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button