नगर पंचायत के कर्मचारियों पर जालसाजी का आरोप, पूर्व चेयरमैन सहित पांच पर मुकदमा दर्ज

बहराइच। नगर पंचायत रिसिया के पूर्व चेयरमैन सहित पांच लोगों पर जालसाजी का मुकदमा पंजीकृत किया गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि फर्जी कागज तैयार कर उसके मकान को दूसरे व्यक्ति के नाम पर वरासत दर्ज कर दिया।

पुलिस ने मामले की जांच की तो प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया, जिसमें मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने मामले में नगर पंचायत के कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।

यह है पूरा मामला

रिसिया के गायत्री नगर निवासी आफान अहमद ने पुलिस को दिए तहरीर मे आरोप लगाया कि उसका पुश्तैनी खंडहर सरस्वती नगर में है, जिसे उसने किराए पर दे रखा था। वर्ष 2019 में तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी महमूद ने नगर पंचायत कर्मचारियों की मिलीभगत से असेसमेंट रजिस्टर मे लतीफ निवासी सरस्वती नगर के नाम दर्ज कर दिया।

इस दौरान उक्त मकान को लतीफ ने अपनी पत्नी साफिया बेगम के नाम बैनामा कर दिया। बैनामे में जाफर निवासी सरस्वती नगर और साहिल निवासी वशीरगंज कोतवाली नगर शामिल रहे।

पीड़ित के पिता की मृत्यु के बाद जब नगर पंचायत कार्यालय वरासत के लिए पहुंचा तो उसे मामले की जानकारी हुई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत अध्यक्ष सहित पांच लोगों ने नगर पंचायत के कर्मचारियों की मिली भगत से फर्जी कागज तैयार कर इस जालसाजी को अंजाम दिया।

मामले में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने जांच की तो प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया। उन्होंने ने पांचों आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button