पटना| बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. आर्थिक अपराध इकाई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार के समस्तीपुर का ही रहने वाला है.
कौन है सीएम को धमकी देना वाला आरोपी:
पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम सोनू पासवान है, जो मूल रूप से समस्तीपुर जिले के हसनुपुर दयानगर का रहने वाला है. आरोपी युवक बीएनएम हाईटेक एग्रो इंडस्ट्री राइस मिल में बोरा सिलाई का काम करता था.
आरोपी ने कबूला जुर्म:
आरोपी ने पूछताछ के दौरान धमकी देने की बात कबूल कर ली है. उसने बताया कि वह बिहार में बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी के कारण मुख्यमंत्री से नाराज है. इसी वजह से उसने ऑडियो क्लिप भेजी थी. उसका किसी भी राजनीतिक दल से कोई ताल्लुक नहीं है.
नीतीश कुमार के पाला बदलने से नाराजगी:
दरअसल, आरोपी ने बिहार के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्ठी के मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से ऑडियो क्लिप भेजा था. जिसमें उसने कहा था, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कह दीजिए कि वो बीजेपी से अलग हो जाएं, वर्ना उनको बम से उड़ा देंगे. उनके विधायकों को भी जान से मार देंगे.’