दबंगो ने ऑटो चालक पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से किया था घायल
हरदोई। बिलग्राम कस्बे में बीते गुरुवार की रात को ऑटो पर बैठने को दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसमें एक आरोपी ने चाकू निकालकर ऑटो चालक की गर्दन पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था और पुलिस ने उसे सीएचसी बिलग्राम में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
बताते चलें कि बिलग्राम कस्बे के काजीपुरा मोहल्ले का निवासी राहुल राठौर ई-रिक्शा चलाता है। जो गुरुवार रात में पीपल चौराहा से ई-रिक्शा ऊपर कोट किला लेकर जा रहा था। रास्ते में खुर्दपुरा निवासी अन्ना उर्फ फैजान, मैदानपुरा निवासी सुफील व दो अन्य लोगों ने ई-रिक्शा रोक लिया। फिर ऑटो पर बैठने को लेकर इन लोगों का चालक राहुल राठौर के साथ विवाद हो गया। इसके बाद अन्ना उर्फ फैजान ने चाकू निकालकर ऑटो चालक की गर्दन पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन फानन में सीएचसी बिलग्राम में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जिसका गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है।
पुलिस घायल राहुल राठौर की पत्नी मीनू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी तभी शुक्रवार दोपहर मुखबिर की सूचना के आधार पर बिलग्राम पुलिस, एसओजी, स्वाट व सर्विलांस टीम की कन्नौज-बिलग्राम मार्ग पावर हाउस के निकट यूकेलिप्टस के बाग में आरोपी फैजान के साथ मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान जहां फैजान पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है वहीं थाने का कांस्टेबल आकाश पंवार भी फैजान द्वारा चलाई गई गोली से घायल हुआ है। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि थाना बिलग्राम व स्वाट, एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा, 02 कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया गया है तथा घायल बदमाश व कांस्टेबल को सामुदायिक स्वास्थ्य बिलग्राम में भर्ती कराया गया है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।