कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की संस्थापक व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी के 27वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनकी ‘मां-माटी मानुष ने हमेशा लोगों के कल्याण के साथ-साथ देशवासियों के लिए भी बड़ा प्रयास किया है। पूर्व कांग्रेस नेता बनर्जी ने आज ही के दिन 1998 में इस पुरानी पार्टी के साथ वर्षों बिताने के बाद कुछ अनुयायियों के साथ टीएमसी की स्थापना की थी और उन्हें समझ आ गया था कि एआईसीसी पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे से नहीं लड़ेगी।
दो असफल विधानसभा चुनावों के बाद सुश्री बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने कम्युनिस्टों को बाहर कर दिया, जिन्होंने पूर्वी भारत के इस हिस्से (बंगाल) में लगभग तीन दशकों तक शासन किया था। सुश्री बनर्जी ने एक्स पर एक बयान में कहा,”मैं हमारी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता और समर्थक के समर्पण और आत्म-बलिदान का विनम्रतापूर्वक सम्मान करती हूं। आज टीएमसी परिवार को सभी के प्यार और स्नेह का आशीर्वाद मिला है।” उन्होंने कहा, ‘आपने हम पर जो अटूट विश्वास जताया है और हमें वर्षों तक लगन से आपकी सेवा करने के लिए सशक्त बनाया है, उसके लिए आपके प्रति हमारी हार्दिक कृतज्ञता है।