मल्लिकार्जुन खरगे शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

नई दिल्‍ली। देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। एनडीए के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज ही कैबिनेट और राज्‍य मंत्री भी शपथ लेंगे।

मोदी सरकार 3.O में कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। समारोह में 8 हजार से अध‍िक गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। शपथ ग्रहण समारोह से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए जागरण के साथ बने रहिए…

राजनाथ और गडकरी मोदी के आवास पर बैठक के बाद हुए रवाना
राजनाथ सिंह चाय पार्टी में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के आवास 7, एलकेएम से अपने आवास पर पहुंचे।
भाजपा सांसद नितिन गडकरी चाय पार्टी में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम से रवाना हुए।

मल्लिकार्जुन खरगे शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
एएनआई, दिल्‍ली। सूत्रों के अनुसार, पार्टी और सहयोगियों से चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है।

सिक्किम के प्रेम सिंह तमांग भी समारोह के लिए दिल्‍ली पहुंचे
सिक्किम के भावी मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे।

उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहता हूं और उन्हें धन्यवाद भी देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने हमें आमंत्रित किया है। कल मैं भी (सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में) शपथ लूंगा। इस बार हमारी पार्टी ने सिक्किम में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं इसके लिए पूरी जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरी प्राथमिकता पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे का विकास है…”

Related Articles

Back to top button