किसी को आने जाने की इजाजत नहीं; चारों ओर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए

नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्राध्यक्षों और प्रतिनिधिमंडल के आने का क्रम शुरू हो गया है।

जिन होटलों में मेहमान आ गए हैं, वहां सुरक्षा का पहरा और सख्त कर दिया गया है। सुरक्षा का पहला घेरा संबंधित देश के राष्ट्राध्यक्ष के सुरक्षाकर्मियों का बनाया गया है। उसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का पहरा कड़ा कर दिया है।

बिना पास के किसी को भी होटल में आवाजाही की इजाजत नहीं दी जा रही है। महीनों से चल रही तैयारियों के बाद शिखर सम्मेलन के लिए आगंतुकों का आना शुरू हो गया है। इसी के साथ होटलों में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button