बदायूँ : 20 जनवरी। जनपद की प्रभारी मंत्री व प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा गुलाब देवी ने शनिवार को स्वच्छता अभियान कार्यक्रम अंतर्गत नगला पूर्वी मंदिर परिसर में स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत वर्तमान में एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार कर रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वह भी स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ का हिस्सा लें व अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होंने मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश व मा0 मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सफलता के नित नए आयाम छू रहा है। उन्होंने कहा कि भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा।
वहीं इससे पूर्व लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में आगमन पर प्रभारी मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी मनोज कुमार व अन्य अधिकारियों ने बुके देकर मा0 प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट रामजीलाल सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण ,कार्मिक आदि उपस्थित रहे।