भाजपा शासित 3 राज्यों के सीएम ने की बड़ी घोषणा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में भाजपा को कई राज्यों में तगड़ा झटका लगा है। कई बड़े राज्यों में भाजपा को नुकसान हुआ हैं, जहां बेरोजगारी और महंगाई सबसे अहम मुद्दा बनकर उभरे। खासतौर पर यूपी-बिहार, राजस्थान और झारखंड में बेरोजगारी का मुद्दा सबसे हावी रहा, जिसे विपक्ष ने भूना भी।

अब चुनावी झटकों के बाद 3 राज्यों के सीएम एक्शन मोड में आ गए हैं और भर्तियों की घोषणा भी कर दी है।

यूपी में 2 लाख सरकारी पदों को भरने के निर्देश
लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबसे बड़ा झटका यूपी से मिला है। अब इसी को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खाली सरकारी पदों की जानकारी भर्ती आयोगों को भेजने और उन्हें जल्दी से भरने का निर्देश दिया है। चुनाव से पहले ही यूपी में पुलिस के 60 हजार पदों पर निकली भर्ती के पेपर लीक हुए थे।

सीएम ने पेपर लीक के लिए भी नया कानून लाने की घोषणा की है। राज्य में विभिन्न विभागों में 2 लाख पद खाली है, जिसे तेजी से भरने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

हरियाणा और बिहार भी एक्शन मोड में…
उधर, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भी बड़ी घोषणा की है। सैनी ने हरियाणा कर्मचारी चयण आयोग के अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में घोषणा की कि सरकार 50 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। वहीं, इससे पहले बिहार सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार पदों को भरने की घोषणा की।

राजस्थान में भी नौकरियों की घोषणा
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी 41 हजार पदों पर पेंडिंग भर्तियों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। सीएम ने इसी के साथ किसान सम्मान निधि बढ़ाने की भी बात कही। सीएम ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 2 हजार बढ़ाने की घोषणा की है। इस राशि में केंद्र सरकार 6 हजार रुपये देती है।

Related Articles

Back to top button