करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं महुआ मोइत्रा, लंदन में भी जमा कर राखी हैं बड़ी रकम ….

कैश फोर क्वेरी मामले में तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार (2 नवंबर) को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं. पूछताछ के बाद तमतमाती हुईं बाहर निकलीं और आरोप लगाया कि कमेटी ने उनसे अनैतिक सवाल पूछे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे ने उन पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले में कारोबारी दर्शन हीरानंनदानी का भी नाम सामने आया है, जिनके साथ अपनी लोकसभा की आईडी का लॉगइन-पासवर्ड शेयर करने और महंगे गिफ्ट एवं पैसे लेने का आरोप महुआ पर लगा है.

मामले में जब से दर्शन हीरानंदानी ने सभी आरोपों को कबूल किया है, तब से महुआ मोइत्रा की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं. दर्शन का कहना है कि उनके साथ महुआ ने अपना लॉगइन पासवर्ड शेयर किया और संसद में पूछे गए सवाल उन्होंने ही लोकसभा की आईडी पर अपलोड किए थे. अब इस मामले में आगे क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. आइए जानते हैं कि महुअ मोइत्रा कितने करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं-

महुआ मोइत्रा के पास 2.64 करोड़ की कुल संपत्ति
महुआ मोइत्रा के पास 70 लाख की डायमंड रिंग, भारत में करोड़ों रुपयों का बैंक बैलेंस और लंदन के बैंक में भी अच्छी खासी रकम जमा है. महुआ मोइत्रा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से नामांकन दर्ज कर चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते वक्त ये डिटेल्स दी थीं. उनके हलफनामे के मुताबिक, 2019 में उनके पास 2.64 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति थी, जिसमें लंदन में जमा बैंक बैलेंस भी शामिल है. इससे पहले जब 2016 में उन्होंने बंगाल विधानसभा चुनाव में नदिया जिले की करीमपुर सीट से चुनाव लड़ा था, तब उन्होंने चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास कुल 2.5 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.

25 लाख की कला-कृतियां, चांदी के फूलदान और टी-डिनर सेट
चुनाव आयोग को दिए अपने एफिडेविट में महुआ मोइत्रा ने यह भी बताया था कि उनके पास आर्ट पीस (कला-कृतियां) हैं, जिनकी कीमत 25 लाख रुपये है. इसके अलावा, उनके पास चांदी के फूलदान (Vase), टी एवं डिनर सेट और अन्य आइटम हैं, जिनकी कीमत 5.68 लाख रुपये है. संपत्ति में एक कार भी है, जो साल 2016 में उन्होंने खरीदी थी.

महुआ मोइत्रा के लंदन वाले बैंक में कितना पैसा?
महुआ मोइत्रा के लंदन के नेशनल वेस्टमिंस्टर बैंक (NatWest) में 1.30 लाख रुपये जमा हैं और भारत के उनके बैंक अकाउंट में 1.43 करोड़ रुपये का बैलेंस है. कैश की बात करें तो साल 2019 में उन्होंने अपने एफिडेविट में बताया था कि उनके पास 5000 रुपये की नगदी है.

राजनीति में आने से पहले लंदन में बैंकर थीं महुआ मोइत्रा
महुआ मोइत्रा का बचपन असम और कोलकाता में बीता. इसके बाद हायर स्टडीज के लिए वह अमेरिका चली गईं और मासाचूसेट्स के माउंट होलियोक कॉलेज में मैथमेटिक्स और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की. पढ़ाई पूरी होने बाद यूएस और यूके में बैंकर की नौकरी की. उन्होंने लंदन में जेपी मॉर्गन में भी बैंकर के तौर पर काम किया और साल 2008 में नौकरी छोड़कर भारत आ गईं.

कांग्रेस के साथ शुरू किया राजनीतिक सफर
भारत लौटने के बाद उन्होंने कांग्रेस के साथ अपना राजनीतिक सफर शुरू किया. हालांकि, दो साल बाद ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का हिस्सा बन गईं. कई साल तक वह पार्टी की प्रवक्ता रहीं. पार्टी ज्वॉइन करने के 6 साल बाद टीएमसी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया और वह 2016 के पश्चिम बंगाल के चुनाव में नदिया जिले की करीमपुर सीट से लड़ीं. टीएमसी नेताओं के एक खास वर्ग को उनकी उम्मीदवारी पर आपत्ति थी. उन नेताओं का दावा था कि महुआ मोइत्रास का कॉर्पोरेट फील्ड का बैकग्राउंड और उनका जो लाइफस्टाइल रहा है, उससे वह जनता को साधने में कामयाब नहीं हो सकेंगी. हालांकि, महुआ मोइत्रा ने इन दावों को गलत साबित कर दिया और चुनाव जीतकर बंगाल विधानसभा पहुंच गईं. इसके बाद 2019 में ममता ने उन्हें लोकसभा का चुनाव लड़वाने का फैसला किया और नदिया जिले की कृष्णानगर सीट से लड़वाया. यहां भी महुआ मोइत्रा जीत गईं.

Related Articles

Back to top button