महोली (सीतापुर)| उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा को पूर्णतः सफल बनाने के उद्देश्य से आदर्श तहसील महोली एवं महोली कोतवाली पुलिस अपना पूरा दमखम आजमा रही है।सरकार की मंशा है कि यदि कोई भी फरियादी फरियाद लेकर सरकारी दफ्तर पहुंचता है तो उसकी समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द हो सके और यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाए तो उसके विरुद्ध ठोस से ठोस उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
सरकार की इसी मंशा को साकार करने के लिए महोली तहसील प्रशासन और कोतवाली पुलिस कार्य कर रही है। इसी क्रम में जनवरी महीने के अंतिम शनिवार को महोली कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन नोडल अधिकारी कुमार चंद्रबाबू की अध्यक्षता में आयोजन किया गया जिसमें कुल 14 शिकायतें सामने आई जिसमें से महोली तहसील प्रशासन एवं महोली कोतवाली पुलिस ने 4 शिकायतों का तुरंत ही निस्तारण करवा दिया अन्य शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधीनस्थों को निर्देशित भी किया गया।
समाधान दिवस के अवसर पर महोली एसडीएम अभिनव यादव , नायब तहसीलदार एवं क्राइम इंस्पेक्टर महोली अमर सिंह , तहसील महोली के कानूनगो व लेखपालो सहित तमाम अधिकारी/कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।