महाशिवरात्रि आज, जिलेभर के शिवालयों में की गई भव्य सजावट

हमीरपुर : शुक्रवार को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिले के सभी शिवालयों को सजाकर तैयार कर लिया गया है। जहां पर सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगना शुरू हो जाएगा। वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहेंगें।
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मुख्यालय के प्रसिद्ध संगमेश्वर मंदिर, पातालेश्वर मंदिर में सारा दिन सफाई व सजावट का काम होता रहा। वहीं पातालेश्वर मंदिर में दो दिवसीय रामलीला का भी आयोजन किया गया है। जिसके पहले दिन बुधवार की रात पुष्पवाटिका का मंचन कलाकारों के द्वारा किया गया। गुरुवार की रात धनुषभंग होगा और सुबह परशुराम लक्ष्मण संवाद होगा और रात में शिव बरात निकाली जाएगी। इसी तरह से सरीला के शल्लेश्वर, राठ के चौपरेश्वर मंदिर में भी शिवरात्रि को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार की सुबह से ही शिवरात्रि के मद्देनजर भक्तों का रेला शिवालयों में उमड़ने लगेगा। मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। ताकि किसी भी प्रकार का कोई विवाद व अन्य घटना न हो सके।

Related Articles

Back to top button