धूमधाम से मनाया गया महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

-पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शुक्लागंज उन्नाव।
सहजनी स्थित महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिकोत्सव-2024 बडे ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर महापौर प्रमिला पाण्डेय, अपर जिला जज उन्नाव पूनम निगम, अपर जिला जज मनीष निगम, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, गंगाघाट नगर पालिकाध्यक्ष कौमुदी पांडेय, गंगाघाट नगर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पांडेय, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

मुख्य अतिथि कानपुर महापौर प्रमिला पाण्डेय के द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय के प्रबंधक मयंक शुक्ला ने माल्यार्पण, पुष्प गुच्छ एवम स्मृति चिह्न देकर मुख्य अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। मुख्य अतिथियों ने अनेक प्रतियोगिताओं एवं वर्ष भर आयोजित गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों -छात्राओं को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन के माध्यम से विद्यालय की शिक्षा प्रणाली, अनुशासन और प्रबंधतंत्र के द्वारा शिक्षा को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की उन्होंने विद्यालय के सर्वांगीण और बहुआयामी विकास की कामना करते हुए छात्र-छात्राओं को अपने कौशलों का विकास करके समाज व देश की प्रगति में योगदान हेतु प्रोत्साहित व प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि कानपुर महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कहा विद्यालय प्रबंधक हमारे बेटे तुल्य मयंक शुक्ला के द्वारा विद्यालय स्थापना के बाद जंगल में मंगल हुआ है तथा विद्यालय में शासन व अनुशासन दोनों ही रहते हैं जिसकी वजह से विद्यालय निरन्तर गतिमान है और गतिमान रहेगा।

मुख्य अतिथि अपर जिला जज (उन्नाव) श्री मनीष निगम ने कहा कि विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमो को देखकर यह एहसास हुआ कि शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दिया जा रहा है य़ह विद्यालय अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा हैं इसी तरह विद्यालय खूब उन्नति और प्रगति करे। यह विद्यालय जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश और राष्ट्र में स्वर्णिम अक्षरों में विद्यालय का नाम हो मेरी शुभकामनाएँ है।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष (उन्नाव) श्रीमती शकुन सिंह ने कहा यहां आकर मुझे लगता है सच्ची निष्ठा और लगन के साथ बच्चों के उज्वल भविष्य का निर्माण किया जा रहा है। आप सभी बच्चे विद्यालय के साथ साथ जनपद का भी नाम रोशन करे मेरी शुभकामनाएँ है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष कौमुदी पाण्डेय, प्रतिनिधि संदीप पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता केडी त्रिवेदी, अलोक दीक्षित,पदम आदिच्य, धीरज अवस्थी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

भाई चारे की भावना को समाज में बढ़ाने हेतु छोड़ें गए रंग बिरंगे गुब्बारे
समारोह का मुख्य आकर्षण विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम रहे। समारोह की इन इन्द्रधनुषी प्रस्तुतियों में सर्वप्रथम “गणेश वन्दना” प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त एकल और सामूहिक नृत्य के अतिरिक्त समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रकार के झूले , स्नैक्स और फूड कॉर्नर रहे जिनका समारोह में आए हुए सभी लोगो ने जम कर लुफ़्त उठाया।

विद्यालय प्रांगण में प्रेम शांति सौहार्द और भाई चारे की भावना को समाज में बढ़ाने हेतु गुब्बारे छोड़ें गए। हनुमान झांकी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।अन्तिम आकर्षक कड़ी के रुप में फूलों की होली रही जिसमे सभी उपस्थित लोग होलीकोत्सव की भावना से ओतप्रोत हो गए। राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।

जब अभिभावक कहते हैं कि आपके शिक्षक सर्वश्रेष्ठ है उस वक्त विद्यालय परिवार होता गौरवान्वित

विद्यालय के प्रबंधक मयंक शुक्ला ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही आए मुख्य अतिथियों के जीवन व कार्यक्षेत्र के विषय में किए जा रहे सामाजिक योगदानों के विषय में बताते हुए बच्चों के साथ साथ उनके अभिवावको को भी शिक्षा का महत्व व राष्ट्र निर्माण में शिक्षा का योगदान क्या है इस पर प्रकाश डालने का प्रयास किया। वहीं विद्यालय के प्रबंधक मयंक शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थियों की तरह ही शिक्षकों की कठिन परीक्षा के उपरांत जनपद के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों का चयन किया जाता है जिससे बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त हो सके और जब विद्यार्थी के साथ अभिभावक कहते हैं कि आपके शिक्षक सर्वश्रेष्ठ है उस वक्त विद्यालय परिवार स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है। पूर्व में जिस तरह विद्यालय ने बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम के साथ जनपद में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था बच्चों की कड़ी मेहनत को देखते हुए इस वर्ष भी शत प्रतिशत बोर्ड परिणाम के साथ प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेगा। जो बच्चें आज पुरस्कृत हुए हैं उनको शुभकामनाएं जो नहीं हुए हैं वो निराश न होकर आज ही प्रण ले कि आगामी वर्ष में सर्वोच्च पुरस्कार से पुरस्कृत होंगे।

Related Articles

Back to top button