बाराबंकी। महादेवा कॉरिडोर बनाने के प्रस्ताव के विरोध में गए लोधेश्वर के महंत शारदापुरी ने मंगलवार को अपना सहमति पत्र जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को सौंप दिया। जिससे यहां भब्य कॉरिडोर बनने का रास्ता साफ हो गया है। उम्मीदे है कि बहुत जल्द महादेवा में कॉरिडोर बनने की शुरुआत हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक कॉरिडोर निर्माण के लिए अब तक चार एकड़ की भूमि पर्यटन विभाग को सौंपी जा चुकी है। साथ ही अन्य 10 एकड़ भूमि का चिन्हांकन तेजी से किया जा रहा है। जिसमें बने 165 आवास मुआवजा देकर खाली भी कराए जाएंगे। जिन्हें अन्य जगहों पर आवास दिए जाने की बात कही जा रही है।यहां बनने वाले कॉरिडोर में 40 करोड रुपए का खर्च किया जाएगा। लोकसभा चुनाव से पहले इस कॉरिडोर के निर्माण की शुरुआत हो सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस कॉरिडोर के निर्माण में रुचि ले रहे है। जिससे डीएम सत्येंद्र कुमार सहित समस्त जिला प्रशासन इस कॉरिडोर के मामले में लगातार निगरानी बनाए हुए है।