स्थापना दिवस पर पहुंचे महन्त बलरामदास ने दिया पाठक को आशीर्वाद

सूरतगंज बाराबंकी। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर पंचायत रामनगर के चेयरमैन रामशरण पाठक ने रविवार को श्री रामेश्वर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर की आठवीं वर्षगांठ के पावन
अवसर पर उनके निवास के समक्ष स्थित शिव मंदिर के सामने बीते शुक्रवार को भगवान भोलेनाथ का ऊं नमः शिवाय पाठ का प्रारंभ हुआ जिसका समापन शनिवार को हुआ। इसी क्रम में रविवार सुबह से एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे की शुरुआत कन्या और संतों के भोज से की गई। भंडारे में श्री पाठक के बुलावे पर श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या महावीर हनुमान गढ़ी के महन्त श्री श्री 1008 श्री बलराम दास ने भी साधू संतो के साथ भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। महन्त श्री बलराम दास ने श्री पाठक को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया।भंडारे से पूर्व श्री पाठक ने सपरिवार हवन पूजन कर भगवान भोलेनाथ जी को भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया। जिसमें नगर सहित दूर दराज के श्रृद्धालुओ ने भोलेनाथ के दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर दयाशंकर तिवारी,पूर्व सभासद पवन ओझा, अशोक सिंह,पिंकू ओझा,पंकज पाठक,सोनू पाठक, मोनू पाठक, सहित हजारों की संख्या में देर रात तक चले इस भंडारे में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। समारोह के अगुआ बाराबंकी चेयरमैन संघ जिला अध्यक्ष रामशरण पाठक ने सभी आगंतुक श्रृद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button