गोरखपुर। भीषण गर्मी के चलते हरी सब्जियों का भाव आसमान छू रहा है। गर्मी में गरीबों की रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है। जो सब्जियां कुछ दिन पूर्व तक सस्ती थी, अब उनके भाव काफी ज्यादा हो जाने से लोग परेशान है।जून के प्रारम्भ में जिस लौकी और व तौरई को कोई भाव नहीं मिल रहा था, अब गर्मी के चलते उसके दाम भी काफी बढ़ गए हैं। कोई भी सब्जी 30 रुपये से कम नहीं है। यही कारण है कि सब्जियों के बड़े दामों ने गरीब परिवारों के लिए नई मुसीबत पैदा कर दी है। इससे उनकी रसोई का बजट भी बिगड़ गया है। दालें पहले से ही महंगी चल रही थी। इस स्थिति में सस्ती सब्जियां किसी तरह भोजन की थाली की शोभा बढ़ाए हुए थीं, लेकिन अब यह सब्जियां भी थाली से गायब हो रही हैं। बाजार में इस वक्त लौकी भी 25 से 30 रुपये किलो मिल रही है तो तौरई की कीमत 30 से 40 रुपये प्रति किलो है। अरबी बाजार में इस वक्त 50 से 60 रूपये किलो है तो भिडी 50 से 60 रूपया, टिंडे 40 से 50 रूपया, सब्जी के बढ़े दामों को लेकर बताया गया है कि कई दिनों से पड़ रही भयंकर गर्मी का असर सब्जी की फसल पर पड़ा है। सब्जी की फसल तेज धूप से झुलस गई है, इससे पैदावार पर भी असर पड़ा है। किसानों ने सबमर्सिबल पंप से सब्जी की फसल में पानी देने का प्रयास किया लेकिन फिर भी सब्जियों की पौध पर फल नहीं आ रहे है। इससे सब्जी की आमद घटी है तो कीमत बढ़ रही है। हरी मिर्च 60 से 70 रूपया बिक रही है तो कटहल 40 से 50 रूपये किलो में मिल रहा है। कुछ दिन पहले जिस काशीफल को कोई पूछ ही नहीं रहा था उसकी भी कीमत इस समय 20 से 50 रूपया प्रति किलो है।
मां ने बेटे को नानवेज खाने से रोका, बेटे ने सर फोड़ा
एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में मंगलवार की देर एक मां ने पुत्र को मीट खाने से मना किया तो गुस्साए पुत्र ने कुल्हाड़ी से अपनी मां के सिर पर प्रहार कर दिया। गम्भीर रुप से घायल मां को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया हालत गम्भीर होने पर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सोनबरसा बाजार निवासी अमित उर्फ झबलू पाण्डेय पुत्र सुधीर पाण्डेय मंगलवार की रात मे उनकी पत्नी से मीट खाने को लेकर कहासुनी हो रही थी। तभी उनकी पत्नी कमरे के अन्दर जाकर दरवाजा बन्द कर लिया। उनकी मां बैजन्ती देवी (55) उनके पास आकर समझाने लगी। मां ने कहा कि पट्टीदारी मे किसी की मौत हो गई है। छुतिका है और आज मंगलवार है, मीट नही खाना चाहिए। इस बात पर गुस्साए कलयुगी पुत्र ने कुल्हाड़ी से मां के सिर पर प्रहार कर दिया जिसमे उनकी मां गम्भीर रुप से घायल हो गई।