फूलों की होली और दीपदान से हुआ महादेवा महोत्सव का समापन

बाराबंकी। सात दिवसीय महादेवा महोत्सव का समापन रविवार शाम मास्टर मिंटू आर्ट ग्रुप कानपुर के कलाकारों के रंगारंग कार्यक्रम, फूलों की होली सहित अभरण क्षेत्र में हुए 5100 दीपदान के साथ हो गया। यहां समापन से पूर्व संस्कृतिक पंडाल में मंशा सिंह कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह लिया। जिसमें शिव विवाह एवं ब्रज की होली के कार्यक्रम की खूब सराहना हुई। कार्यक्रम की शुरुआत राधा कृष्ण की सुंदर झांकी पर मयूर नृत्य पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं डूब जायेंगे प्रस्तुत करके किया। उसके बाद माखन चोरी, गोपियों का रास, बृज की होली इसके बाद शिव विवाह का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें पार्वती बोली शंकर से सुनिए भोलेनाथ जी सुनि कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

इस कार्यक्रम में निर्देशक मिंटू सोने की अगुवाई में चांदनी शुक्ला तनु अंकित मिश्रा विकास सोनी रजत आदि ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, एसपी दिनेश कुमार सिंह, एसडीएम रामनगर नागेंद्र पांडे, निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रोता व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button