कस्बे में अयोध्या धाम के श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का महा प्रसाद हुआ वितरित

शाहगढ़/अमेठी

विकास खंड के शाहगढ़ कस्बे में केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद दीदी स्मृति ईरानी का भेजा हुआ महा प्रसाद वितरित हो रहा हैं। इस महाप्रसाद को सेवाभारती जिलाध्यक्ष, आरएसएस वरिष्ठ कार्यकर्ता उमा शंकर शुक्ला और भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम चौहान संघ तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घर घर दुकान दुकान जाकर बाट रहे हैं। और दीदी का संदेश बता रहे हैं ।सेवा भारती जिलाध्यक्ष उमा शंकर शुक्ला ने कहा कि दीदी स्मृति ईरानी का अमेठी की जनता से विशेष लगाव रहा हैं, और जनता के सुख दुःख में सदैव खड़ी रहती हैं, इसके पहले अमेठी में ऐसा नहीं होता था, जनता अपने सांसद से मिल नहीं पाती थी, उसे अपने सांसद से मिलने के लिए दिल्ली जाना पड़ता था, और बिना मिले निराश होकर वापस लौट आना पड़ता था, आज दीदी ने जनता को समय देने के साथ जिला मुख्यालय पर अपना घर बनाकर अमेठी की जनता के साथ रहने का किया हुआ वादा पूरा करने का कार्य किया हैं।

जब वह 2014 में अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने आई, तब से वह अमेठी की होकर रह गई, चुनाव में हार मिलने के बाद भी वह यहाँ की जनता की सेवा करती रही, जिसके फलस्वरूप 2019 में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पटखनी देते हुए लोकसभा चुनाव में जन सहयोग और अमेठी की जनता मतों के बदौलत ऐतिहासिक जीत हासिल की, और आने वाले चुनाव में भी अमेठी की जनता यह रिकॉर्ड दोहराएगी। अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के समय उन्होंने संकल्प लिया था, कि यहाँ का महाप्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र के हर घर में पहुंचाएंगी जिसकी अब शुरुवात हो गई हैं। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम चौहान, युवा नेता सूरज दुबे, विश्व हिंदू परिषद आशीष शुक्ला, आदित्य मिश्र, राम चंद्र अग्रहरि, घीसन मिश्र, राम उजागिर मिश्र, नन्हें अग्रहरि, इब्राहीम, बुद्धू आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button