बिवांर में निकाली गई भव्य अक्षत कलश यात्रा, महिलाओं ने गाए मंगल गीत

हमीरपुर : आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई जिसमें श्रीराम-जानकी व लक्ष्मण जी की सुंदर झांकियां भी सजाई गईं। इस दौरान यात्रा में शामिल महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए।
बिंवार कस्बा के पाथा देवी मंदिर से शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में अक्षत कलश यात्रा निकाल कर भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई। पालकी में अक्षत कलश रखकर पूरे गांव का भ्रमण किया गया। इस दौरान दीप विमान में श्रीराम सीता व लक्ष्मण जी की सुंदर झांकियों की प्रस्तुति भी की गई जो आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभा यात्रा में साथ चल रहीं महिलाओं व युवतियों ने मंगल गीत गाते हुए जय श्रीराम के जयकारे लगवाए। यात्रा में संघ सेवकों के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। अक्षत कलश यात्रा का लोगों ने पुष्पवर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया। शोभा यात्रा में जिला समन्वयक यतीश दुबे, विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री अवधेश शर्मा, संघ जिला प्रचारक धनंजय, खंड प्रचारक विवेक कुमार, लोकेंद्र, मंडल समन्वयक शैलेंद्र कुमार अवस्थी, खंड संपर्क प्रमुख शिवम पालीवाल मौजूद रहे हैं।

Related Articles

Back to top button