पातालेश्वर मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा, झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

हमीरपुर : मुख्यालय के पातालेश्वर मंदिर में शुरू होने वाली श्री शक्ति शिवात्मक महायज्ञ एवं श्री रामकक्षा का शुभारंभ रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हो गया। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं व युवतियां शामिल रहीं।
रविवार की सुबह मुख्यालय के पातालेश्वर मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। ढोल नंगाड़ों के साथ निकाली गई इस यात्रा में महिलाएं पीली साड़ी पहनकर सिर में कलश लेकर चलती नजर आईं। यह कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन: पातालेश्वर मंदिर पहुंची। जहां पर यात्रा का समापन हुआ। कलश यात्रा में बच्चे प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती समेत अन्य विभिन्न स्वरूपों में सजे धजे नजर आए। जो यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहे। कलश यात्रा की अगुवाई भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने की। ढोल व डीजे को लेकर यह यात्रा पूरे शहर में निकाली गई। जगह जगह लोगों ने यात्रा का स्वागत किया और फूल भी बरसाए। आगामी दो जुलाई को पूर्णाहूति व तीन जुलाई को भंडारा व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। रोजाना दोपहर तीन से सात बजे तक कथा वाचक दंडी स्वामी महेश्वरानंद सरस्वती के द्वारा श्रीराम कथा का रसपान कराया जाएगा। यात्रा में सभासद सुशीला सिंह, नीलम बाजपेई, राधा चौरसिया, गीता, रामदत्त पाठक, श्रीकांत मिश्रा, पंकज मिश्रा, कल्लू बाजपेई, सभासद प्रतिनिधि बउवा ठाकुर, उज्जवल पाठक, सौरभ बाजपेई, राहुल बाजपेई, राकेश त्रिपाठी, उदयशंकर त्रिपाठी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button