मद्रास ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ाई…

नई दिल्ली। IIT JAM 2024: आईआईटी मद्रास ने एक बार फिर ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। नई तिथि के अनुसार, अब कैंडिडेट्स 25 अक्टूबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, इसके पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, 2023 थी। इसे बढ़ाकर अब पच्चीस तारीख कर दिया यगा है। वहीं, इसके पहले भी आईआईटी मद्रास ने अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया है।

रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद,

आवश्यक विवरण के साथ आवेदन भरें। अब फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रमाण पत्र जैसे (ओबीसी-एनसीएल / ईडब्ल्यूएस / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के लिए) सहित अन्य दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद, JAM 2024 आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। अब आवेदन पत्र जमा करें और डाउनलोड करें। अब भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।

इन तारीखों में जारी होगा रिजल्ट और स्कोर कार्ड

JAM 2024 परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी, 2024 को किया जाएगा। वहीं, परीक्षा के परिणाम एक महीने के कुछ समय बाद यानी कि 22 मार्च, 2024 को घोषित किया कर दिया जाएगा। इसके बाद कैंडिडेट्स के लिए स्कोर कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि JAM 2024 स्कोर का यूज करके कैंडिडेट्स एमएससी, एमएससी (टेक्नोलॉजी), एमएस (रिसर्च), एमएससी एमटेक ड्यूल डिग्री सहित अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया जा सकता है। बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 05 सितंबर, 2023 को शुरू हुई थी।

ये देना होगा शुल्क

सिंगल टेस्ट पेपर के लिए, महिला आवेदकों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों से संबंधित लोगों को आवेदन शुल्क के रूप में 900 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अन्य सभी आवेदकों को 1,800 रुपये का भुगतान करना होगा। अगर कोई कैंडिडेट्स एक से ज्यादा पेपर के लिए अप्लाई करना चाहता है तो उसे अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

Related Articles

Back to top button