नई दिल्ली। मध्य प्रदेश बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश की ओर दोनों ही कक्षाओं का परिणाम एक साथ 15 से 20 अप्रैल के मध्य कभी भी किया जा सकता है। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा घोषित किया जाएगा, जिसके बाद रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक स्क्रीन पर एक्टिव हो जाएगा। स्टूडेंट्स रिजल्ट की घोषणा होते ही एप्लीकेशन नंबर एवं रोल नंबर दर्ज करके या एसएमएस के माध्यम से अपने परिणाम की जांच कर पाएंगे।
ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से होगी प्राप्त
रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद ओरिजिनल मार्कशीट स्टूडेंट्स अपने स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे। बोर्ड की ओर से सभी छात्रों की ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल्स को प्रदान की जाएंगी।
मार्कशीट में दर्ज होंगी ये डिटेल
रिजल्ट जारी होते ही आप ऑनलाइन माध्यम से अपनी मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकेंगे। मार्कशीट में स्टूडेंट का नाम, रोल नंबर, माता-पिता का नाम, स्कूल का नाम, सभी विषयों में प्राप्त अंक, प्राप्तांक एवं पूर्णांक, पास/ फेल/ कंपार्टमेंट/ डिवीजन, पास होने का वर्ष एवं बोर्ड आदि की डिटेल दर्ज होगी।
बिना इंटरनेट के भी चेक कर सकेंगे नतीजे
एमपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट जारी होने के बाद अगर अभ्यर्थी के पास इंटरनेट नहीं है तो वे इसके बिना भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको एसएमएस बॉक्स में जाकर बोर्ड द्वारा निर्धारित नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। कुछ देर बाद आपका रिजल्ट इनबॉक्स में भेज दिया जाएगा।
16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द होगा खत्म
इस वर्ष मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं में 9 लाख से ज्यादा एवं 12वीं कक्षा में 7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इन सभी स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।
15 अप्रैल के बाद नतीजे कभी भी
मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 15 अप्रैल के बाद कभी भी जारी होने की संभावना है। बोर्ड की ओर से कॉपियों का मूल्यांकन पहले ही पूरा किया जा चुका है जिसके बाद केवल अब रिजल्ट घोषित होने की बारी है।
पहले जारी होगा इन कक्षाओं का रिजल्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से 10वीं एवं 12वीं कक्षा से पहले 5वीं एवं 8वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। इन कक्षाओं का रिजल्ट कभी भी जारी होने की संभावना है।