कलेक्ट्रेट सभागार में एम.एन.सी.यू. संवेदीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

अमेठी। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एम.एन.सी.यू. संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी निशा अनंत, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, CEL (कम्युनिटी एमपावरमेंट लैब) टीम सहित जिले के सभी अधीक्षकों एवं उनकी टीम ने भाग लिया। इस बैठक में कंगारू मदर केयर कितना महत्वपूर्ण इंटरवेंशन है, ये सुविधा सभी नवजात शिशुओं को क्यों मिलनी चाहिए तथा इससे आगे आने वाले समय में किन संभावनाओं को हासिल किया जा सकता है इस पर चर्चा हुई और सभी को अवगत कराया गया साथ ही आने वाले समय में इस पर किस प्रकार कार्य किया जाएगा इससे संबंधित सभी आवश्यक दिशा निर्देश जिलाधिकारी द्वारा पूरी स्वास्थ कार्यकारिणी टीम को दिए गए। बैठक में क्वालिटी इंप्रूवमेंट कोऑर्डिनेटर विरल शाह द्वारा कंगारू मदर केयर (केएमसी) के संबंध में विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया गया।

Related Articles

Back to top button