- मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
बाराबंकी। एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस पेशेवर अपराधियों पर कहर बनकर बरसी है। वहीं दूसरी तरफ शातिर लुटेरे लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है। असल में सोमवार की शाम थाना बड्डूपुर अंतर्गत एक सर्राफा व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर शातिर लुटेरे उसका लाखों के जेवरात व रुपयों भरा बैग लेकर फरार हो गए। इधर लुटेरों के हमले से घायल व्यवसायी को लेकर राहगीर उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर देखने पर उसे तत्काल लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।जानकारी के मुताबिक सीतापुर जनपद के महमूदाबाद निवासी मनोज सिंह जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्राफा की दुकान चलाते है। जोकि रोज की तरह सोमवार दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में थाना क्षेत्र की नहर कोठी के पास मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक कर उन पर हमला बोल दिया। जिसके बाद वह जेवरात भरा बैग लेकर फरार हो गए है। इधर राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यवसाय मनोज सिंह को उपचार के लिए सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें उचित उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। अब पुलिस पुरे मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है।घायल व्यवसाय का कहना है कि वह जैसे मोटरसाइकिल लेकर नहर कोठी के पास पहुंचा।इसी बीच सामने से मोटरसाइकिल सवार दो लोग आ गए। जिन्होंने मुझे रोक कर मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। फिर मौके पर दो बदमाशों के अन्य तीन साथी भी वहां आ गए। अब सब मिलकर मुझे मारने लगे। फिर बदमाश मुझे अधमरा छोड़कर मेरा जेवरात व रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। जिसकी कीमत लाखों में है।