लखनऊ: इस कॉलेज पर फर्जी डिग्री देने का लगा आरोप…

लखनऊ:  बिना नीट परीक्षा पास किया डॉक्टर की डिग्री देने का आरोप मेरठ के एक निजी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज पर लगा है। करीब पांच छात्रों के बीएएमएस की शैक्षिक अभिलेख फर्जी होने का दावा किया जा रहा है।

यह आरोप फार्मासिस्ट सेवा संस्थान की तरफ से लगाया गया जा रहा है। फार्मासिस्ट सेवा संस्थान ने इसकी शिकायत आयुष विभाग के प्रमुख सचिव से की थी, इसके साथ ही इस मामले की शिकायत पुलिस के अधिकारियों से भी हुई थी। इसके बाद पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।


इतना ही नहीं इस मामले में की गई शिकायत में यह भी मांग की गई है कि आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड के कर्मचारी की मिली भगत से बीएएमएस के फर्जी अभिलेखों के आधार पर पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करने के कुचक्र की जांच सीबीआई से कराई जाए।

संस्था की तरफ से प्रमुख सचिव को किए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि राजेश कुमार गुप्ता और विवेक गिरी नाम के दो छात्रों की डिग्री फर्जी पाई गई थी। इस मामले की जांच लखनऊ पुलिस कर रही है, पुलिस ने छात्रों से पूछताछ भी की है। पुलिस को दिए बयान में छात्रों ने मेरठ के निजी कॉलेज के कर्मचारीयों समेत लखनऊ के कुछ लोगो पर इस प्रकरण में मिले होने का आरोप लगाया

Related Articles

Back to top button