एनएचआई के अधिकारियों वा कर्मचारियों से शिकायत के बाद भी नहीं किया जाता समस्याओं का समाधान
लखनऊ हरदोई निर्माणाधीन हाईवे पर जगह-जगह ओवर ब्रिज बनाने के लिए सड़क खोदकर डाल दिया गया है जहां से आने-जाने वाले राहगीरों को इस कड़ी धूप में धूल तो फाकना ही पड़ रहा है लेकिन उसके साथ-साथ जहां-जहां चौराहे कस्बे हैं वहां के दुकानदारों का हाल बेहाल है। लोग एनएचआई की लापरवाही से तंग आ चुके हैं। लोगों में इस विभाग के प्रति काफी रोष व्याप्त है।
लखनऊ हरदोई निर्माणाधीन हाईवे का कार्य प्रगति पर है। लेकिन एनएचआई विभाग ने जब से सड़क बनाने का काम शुरू किया है तब से मलिहाबाद से लगाकर रहीमाबाद तक आने वाले चौराहों व कस्बों तथा इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों का हाल बेहाल हो चुका है। एनएचआई विभाग द्वारा दोनो तरफों की सड़क खोदकर खाली गिट्टी डाल दी गई है जिस पर आए दिन लोगों के वाहन पंचर हो रहे है और गड्ढों की वजह से लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इतना ही नहीं धूल की वजह से आने जाने वाले राहगीर सहित चौराहों, तिराहों, कस्बों में दुकानदार धूल फांक रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार इस समस्या को नजर अंदाज करते हुए लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में एनएचआई विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। कड़ी धूप में भी इस हाईवे से लोगों का आना-जाना अत्यधिक रहता है क्योंकि यह मार्ग हरदोई जाने के लिए बेहद सरल और कम समय सीमा में तय किया जा सकता है।एनएचआई की लापरवाही से आने जाने वाले राहगीर तो धूल फांक ही रहे हैं उसके साथ अन्य हाईवे के किनारे बसे लोग भी परेशान हैं। पानी का छिड़काव एक फॉर्मेलिटी के तौर पर कराया जाता है जबकि हर तरह की सुविधा हाईवे को बनाए जाने के लिए उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा बजट दिया जाता है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर एनएचआई विभाग ने उनकी इस समस्या पर गौर करते हुए काम को सही ढंग से ना किया गया तो उनके विरुद्ध सभी लोग नाराजगी व्यक्त करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी एनएचआई विभाग की होगी।