लखनऊ: ढाई साल की बच्ची की एक्सीडेंट में मौत…

लखनऊ:  राजधानी के अलीगंज थाना क्षेत्र में ढाई साल की मासूम राधिका राजवंशी की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राधिका सड़क पर जा रही तेज रफ़्तार नेक्सॉन गाड़ी के सामने आ गई, गाड़ी चढ़ने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर दी। मौके पर मौजूद भीड़ ने कानूनी कार्रवाई की मांग कर जमकर हंगामा किया। राधिका राजवंशी अपने परिजनों के साथ अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही रहती थी। उसके पिता इलाके में सब्जी की दुकान लगाते हैं। 

 अधिकारियों ने समझाया
सड़क पर जुटी भीड़ को मौके पर पहुंचे एसीपी अलीगंज व इंस्पेक्टर अलीगंज ने समझाया। अधिकारियों ने लोगों से बातचीत कर भीड़ को वापस किया। अधिकारियों का कहना है की घटना के बाद संबंधित गाड़ी मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। गाड़ी के बारे में जानकारी जुटा ली गई है। एक टीम गाड़ी व गाड़ी मालिक को हिरासत में लेने के लिए लगी है। परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। 
परिजनों ने जमकर काटा हंगामा
दुर्घटना के बाद आक्रोशित परिजन और भीड़ ने सड़क जाम कर दी। इस दौरान बच्ची की मौत से नाराज लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क पर उतरे लोगों ने दुर्घटना में दोषी गाड़ी मालिक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों से बातचीत व कठोर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन खत्म किया गया।

Related Articles

Back to top button