लखनऊ : सिविल अस्पताल में मरीजों को मिलेगी राहत,दवा के बढ़ेंगे चार काउंटर

लखनऊ:  हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में दवा के चार एयर काउंटर बढ़ेंगे। अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से अस्पताल प्रशासन ने काउंटर बढ़ाने का निर्णय लिया। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। अस्पताल परिसर में दवा काउंटर बनने भी शुरू हो गए हैं।

शहर के सभी अस्पतालों के साथ साथ सिविल अस्पताल में भी इन दिनों बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। सामान्य दिनों की तुलना में 40 फीसदी तक अधिक मरीज आ रहे हैं। इस समय सिविल में दवा वितरण के कुल 12 काउंटर हैं। इतने काउंटर होने के के बाद भी मरीजों व तीमारदारों की लंबी लाइन लग रही है। समस्या को देखते हुए चार और काउंटर बढ़ाने का निर्णय लिया गया। मालूम हो कि इससे पहले सिविल अस्पताल में पैथालॉजी जांच रिपोर्ट व नमूना लेने के लिए काउंटर बढ़ाए गए हैं। सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभी दवा के चार नए काउंटर बढ़वाए जा रहे हैं। कॉर्डियो ओपीडी के सामने और रेडियोलॉजी विभाग के सामने दवा काउंटर बढ़ेंगे। परिसर में काउंटर बनने भी शुरू हो गए हैं। उम्मीद है कि सोमवार से इन काउंटरों से दवा वितरण शुरू हो सकता है।

Related Articles

Back to top button