उपराज्यपाल ने किया दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के ओएसडी को निलंबित

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) डॉ. आरएन दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

ओएसडी डॉ. आरएन दास का निलंबन निजी नर्सिंग होम के अनियमित और अवैध पंजीकरण में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर है। दिल्ली के विवेक विहार में एक अस्पताल में आग लगने से छह नवजात शिशुओं की मौत के बाद आज उनका निलंबन हुआ है। बुधवार को जारी आदेश में उन्हें हटाये जाने की जानकारी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि दास को कोरोना काल में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट, दस्ताने, मास्क और रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) किट जैसी लगभग 60 करोड़ रुपये की विभिन्न वस्तुओं की खरीद में कथित अनियमितताओं के संबंध में अप्रैल में सतर्कता निदेशालय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। भाजपा ने विवेक विहार में बच्चों के अस्पताल की पंजीकरण प्रक्रिया में भी दास की भूमिका होने का आरोप लगाया था।

Related Articles

Back to top button