शादी में गेस्ट हाउस आया बच्चा खोया, पुलिस ने खोजकर परिजनों को सौंपा

हमीरपुर : परिजनों से बिछड़कर सड़क पर रोते घूम रहे बालक को झलोखर गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाने लेकर आया गया। जहां से बच्चे के द्वारा नाम व पता बताए जाने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क कर बच्चे को उनके सुपुर्द किया।
जनपद जालौन के आटा थाना क्षेत्र के सरसई डेरा गांव निवासी पिंकी पत्नी अनिल कुमार अपने पांच वर्षीय बालक कुणाल को लेकर अपने जेठ रामकुमार पुत्र शंकर के साथ अपने भाई रामबाबू की लड़की की शादी में कस्बा स्थित एसडी पैलेश में रविवार को शादी में आई थी। वही से कुणाल खेलते खेलते खो गया था। और झलोखर व कुरारा के बीच रोते हुए सड़क पर घूम रहा था। तभी झलोखर गांव निवासी प्रमोद द्विवेदी पुत्र लालता प्रसाद अपनी बाइक से कुरारा आ रहे थे तभी उनकी निगाह कुणाल पर पड़ी तो प्रमोद द्विवेदी ने कुणाल से उसका नाम पता पूछा और उसे थाने लेकर आये। थाने में मौजूद प्रभारी योगेश तिवारी को पूरी बात बताई तब प्रभारी द्वारा आटा थाने में संपर्क किया जहां से त्वरित पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें बुलाया। तब थाने पहुची कुणाल की माँ पिंकी को कुणाल को उनके सुपुर्द कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button