नई दिल्ली। शाह रुख खान की फिल्म डंकी का बिजनेस लगातार गिरता जा रहा है। दूसरा हफ्ता पूरा करते- करते फिल्म का कलेक्शन अब निराश करने लगा है। ओपनिंग डे से शाह रुख खान की फिल्म कमाई करने के लिए संघर्ष कर रही है। डंकी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत प्रभास की सालार बनी। दोनों फिल्में बस एक दिन एक अंतर पर रिलीज हुई। क्रिसमस का फायदा उठाने के लिए मेकर्स ने अपनी फिल्में रिलीज तो कर दी, लेकिन मुनाफे से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ गया।
उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी डंकी
बॉक्स ऑफिस पर हुए इस क्लैश से सबसे ज्यादा नुकसान डंकी को उठाना पड़ा। फिल्म की ओपनिंग भी बेहद कम रही और अब तो कलेक्शन और भी गिर गया है। 2023 में पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद शाह रुख खान से साल की आखिरी फिल्म डंकी को लेकर भी उम्मीदे ज्यादा थी। हालांकि, उनकी फिल्म ने निराश किया।
पहले हफ्ते में कैसा रहा बिजनेस
डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर खाता 29.20 करोड़ के साथ खोला था। वहीं, ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। इसके बाद डंकी के बिजनेस में गिरावट आनी शुरू हो गई। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में लगभग 150 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, दूसरे वीक की बिजनेस रिपोर्ट आ गई है।
दूसरे हफ्ते में कमाए कितने करोड़
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को 9.05 करोड़ कमाए। वहीं, मंगलवार को कमाई 3.85 करोड़ रही। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को 3.30 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही रिलीज के 14 दिनों में डंकी ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 203.92 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।