ओलावृष्टि से मटर मसूर की फसल में हुआ नुकसान

हमीरपुर : बीती रात रिमझिम बरसात के साथ ओले गिरने से मटर, मसूर की फसल खेतों में पसर गई है। किसानों को आशंका है कि इन दोनों फसलों में अच्छा खासा नुकसान हुआ है।
बीती रात कुदरत ने जमकर कहर बरपाया। रात में शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रहा और सुबह जाकर थमा। रात करीब पौने दो बजे बारिश के साथ अचानक ओलो की बरसात होने लगी। 10 मिनट में पूरी धरा सफेद नजर आने लगी। ओलो का आकार छोटा होने से बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन किसानों को आशंका है कि मटर मसूर में अच्छा खासा नुकसान हुआ है। इन फसलों का उत्पादन घट सकता है। सोमवार को भी दिनभर बादलों की आवाजाही से किसान सहमा रहा और आकाशीय घटनाक्रम से किसान भयभीत दिखाई दिया।

Related Articles

Back to top button