लोस प्रत्याशी कैप्टन वैभव ने थाने में तहरीर देकर न्याय की लगाई गुहार

बंधैता गाँव में जनसम्पर्क के समय लोस प्रत्याशी पर हुआ था हमला

बलिया। फेफना थाना अंतर्गत बंधैता गाँव में जनसम्पर्क के जाते समय भारतीय जननायक पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बलिया लोकसभा सीट से प्रत्याशी कैप्टन वैभव सिंह पर हुए हमला की घटना की जानकारी बुधवार को कैप्टन वैभव सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि उनके उपर जान से मारने की नीयत से पत्थरबाजी करते हुए हमला किया गया है। उन्होने फेफना थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाते हुए सुरक्षा की मांग की है। बताया कि भारतीय जननायक पार्टी उन्हें बलिया लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। वे 25 मार्च को अपने पैतृक गांव से दोपहर करीब ढाई बजे बंधैता गांव में जनसम्पर्क के लिए अपनी गाड़ी से कुछ साथियों के साथ जा रहे थे। इस बीच कुछ असामाजिक तत्व नारेबाजी करते हुए मेरे वाहन पर पत्थर बाजी कर दिया। जिससे मेरी गाड़ी गम्भीर क्षतिग्रस्त हो गयी। उन्होने फेफना थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाते हुए सुरक्षा की मांग की है।

Related Articles

Back to top button