भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव१९ को मनाएगा जायसवाल समाज

जनपद के कोने-कोने से आएंगे जायसवाल समाज के लोग एवं जनप्रतिनिधि।।

गोंडा(हरि सिंह बादल हैह्यवंशी)। आगामी 19 नवंबर को जायसवाल समाज के कुल देवता राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव समारोह गांधी पार्क के टाउन हॉल में बड़े ही धूमधाम व भव्य तरीके से मनाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के संबंध में एक अहम बैठक होटल व्हाइट स्टोन में आहूत की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में असिस्टेंट कमिश्नर फूड अजय कुमार जायसवाल उपस्थित रहे। जायसवाल समाज गोंडा के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष पवन जायसवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि दीपावली के बाद सप्तमी तिथि को हर वर्ष हम सभी अपने समाज के कुल देवता का जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाते हैं और पूरे देश में भी मनाया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि इस बार आगामी 19 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें 10 बजे से 12 बजे तक जैनस इनीशिएटिव संस्था द्वारा वृहद स्वास्थ्य कैंप लगाया जाएगा। जिसमें हृदय रोग के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव, चेस्ट रोग, दंत रोग, महिला संबंधी रोग, हड्डी रोग आदि बीमारी के विशेषज्ञ मौजूद रहकर उपस्थितजनों का निःशुल्क आवश्यकतानुसार निःशुल्क प्रशिक्षण भी करेंगे। दोपहर 12:00 से 5:00 बजे तक समाज के मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथियों का सम्मान, पूजन अर्चन आदि कार्यक्रम संपन्न होंगे, जिसमें नाश्ता और भोजन की उचित व्यवस्था की गई है। यह भी बताया गया कि इस बार अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधियों को बुलाने पर भी चर्चा की गई है। बैठक मैं राजेश जायसवाल, अनूप जायसवाल, आशीष जायसवाल, तारकेश्वर गुप्ता, अजीत गुप्ता देवेंद्र जायसवाल, बच्चा जायसवाल, राम आशीष जायसवाल, मनोज जायसवाल, राजेश जायसवाल पत्रकार, शशांक जायसवाल, नवीन जायसवाल, नरेंद्र जायसवाल, इशांक जायसवाल, विकास जायसवाल, सोमेश जायसवाल, श्रेयांश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button