प्रभु राम का दीदार ना कर पाने वालें भक्तो को भी प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद मिल रहा

अमेठी: प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही श्रद्धालु रिकॉर्ड संख्या में अपने देवता के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. वहीं प्रभु राम का दीदार ना कर पाने वालें भक्तो को भी प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद मिल रहा है. एक संस्था की तरफ से प्रभु राम की तस्वीर और प्रसाद को घर-घर पहुंचाया जा रहा है. इस पहल में संस्था के कार्यकर्ता पूरे तन मन से लगे हुए हैं. उनका उद्देश्य एक नहीं बल्कि लाखों परिवारों तक प्रभु राम का प्रसाद पहुंचाना है

प्रत्येक दिन यह कार्य नये जोश उमंग को साथ शुरू किया जाता है. घर-घर जाकर संस्था के कार्यकर्ता प्रभु राम की तस्वीर और प्रसाद का वितरण कर रहे हैं.हम बात कर रहे हैं उत्थान सेवा समिति की. जी हां अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री की पहल पर उत्थान सेवा समिति ने अमेठी के लाखों परिवारों तक प्रसाद वितरण करने का जिम्मा उठाया है. वर्षों से यह संस्था अमेठी के लोगों की सेवा करते आ रहा है. फिलहाल इस संस्था के कार्यकर्ता प्रसाद वितरण कर रहे हैं. अमेठी में 3 लाख से अधिक परिवारों तक प्रसाद पहुंचने का जिम्मा इस संस्था ने उठाया है

राम भक्तों को प्रभु का आशीर्वाद
खास बात यह है कि प्रसाद तो एक बहाना है. इस बहाने से घर-घर राम भक्तों को प्रभु राम का आशीर्वाद मिल रहा है. भक्त अपने आराध्य का दीदार कर रहे हैं. अमेठी के प्रत्येक घरों में प्रसाद वितरण करना इस संस्था का उद्देश्य है

प्रत्येक घर पहुंचे प्रसाद

प्रसाद वितरण कर रहे संस्था के वरिष्ठ सदस्य अमरेंद्र सिंह ने कहा कि हम सब तीन लाख से अधिक परिवारों तक घर-घर गांव गांव जाकर इस प्रसाद का वितरण कर रहे हैं. उद्देश्य है कि जो भी राम मंदिर का दर्शन नहीं कर पाया है और वहां नहीं जा पाया है वह प्रभु के आशीर्वाद से वंचित न रहे. इस उद्देश्य से हम सब घर-घर जाकर प्रत्येक परिवारों तक पहुंच रहे हैं प्रसाद दें रहे हैं. ताकि प्रभु राम का आशीर्वाद जन-जन तक पहुंच सके. हम तब तक नहीं रुकेंगे जब अमेठी के प्रत्येक घरों में प्रभु श्री राम को प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद नहीं पहुंचा देते हैं

Related Articles

Back to top button