कानपुर सागर हाईवे में लगा लंबा जाम, पैदल चलकर केंद्र पहुंचे परीक्षार्थी

हमीरपुर : रातभर कानपुर सागर हाईवे जाम से कराहता रहा। जिसमें सैकड़ों वाहन फंसे रहे और लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं सुबह पुलिस परीक्षा देने को आने वाले परीक्षार्थियों को भी इस जाम का शिकार होना पड़ा। जिसके कारण वह अपने केंद्रों में देरी से पहुंचे।
शनिवार की शाम पुलिस परीक्षा समाप्त होने के बाद वाहनों की धमाचौकड़ी से कानपुर सागर हाईवे पर जाम लग गया था। देरशाम थानाक्षेत्र सजेती में एक वाहन पलटने के कारण जाम और भी ज्यादा बढ़ गया और कुछ ही देर में सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। हालात यह हो गए कि रातभर कानपुर सागर हाईवे जाम से कराहता रहा। यातायात पुलिस के साथ कोतवाली पुलिस और यूपी 112 की टीमें जाम खुलवाने के लिए परेशान रही। लेकिन उन्हें सफलता नही मिली। वहीं पीएनसी की पेट्रोलिंग टीम भी जाम खुलवाने में जुटी रही। यह जाम रविवार की सुबह तक लगा रहा। जिसके कारण रविवार को पुलिस परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को भी इस जाम की समस्या से जूझना पड़ा। जाम के कारण कई परीक्षार्थी घंटों फंसे रहे और किसी तरह से वह केंद्रों में पहुंचे। यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह ने बताया कि जाम खुलवाने के लिए टीमें लगी हुई हैं। अब जाम की स्थिति सामान्य है।

Related Articles

Back to top button