वीरेंद्र रावत के बहाने लंबे समय बाद एकजुट दिखी कांग्रेस

हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत के चुनाव में लंबे समय बाद हरिद्वार जिले की कांग्रेस एकजुट होती नजर आ रही है। बुधवार को वीरेंद्र रावत के रोड शो में सभी गुटों के नेता एक दूसरे के साथ कदमताल करते नजर आए।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसमें अहम भूमिका निभाई। रावत ने नामांकन के बाद प्रीतम गुट के माने जाने वाले पूर्व दर्जाधारी संजय पालीवाल और पूर्व सभासद अशोक शर्मा को रोड शो की सफलता के लिए मैन आफ द मैच बताकर दूसरे धड़ों के कांग्रेसियों को एकता के सूत्र में पिरोने का प्रयास किया।

हरिद्वार जनपद में सक्रिय रहते हैं हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार हरिद्वार जनपद में सक्रिय रहते हैं। हालांकि यह भी सच है कि जिले के कांग्रेसियों में प्रीतम गुट का भी दबदबा रहता है। इनके अलावा लोकल स्तर पर पूर्व विधायक अंबरीष कुमार के समर्थकों के रूप में कांग्रेस का तीसरा गुट भी वजूद में रहता है।

विधायकों ने भी रोड शो में भीड़ जुटाई
दूसरी तरफ कई विधायकों ने भी अपने-अपने गुट बनाए हुए हैं। इससे कांग्रेस हरिद्वार में कई खेमों में बंटी नजर आती है, लेकिन बुधवार को वीरेंद्र रावत के रोड शो में मंगलौर से पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन से लेकर पूर्व दर्जाधारी संजय पालीवाल, अशोक शर्मा, राजीव चौधरी सहित सभी नेता एकजुटता के साथ कांग्रेस की जीत के लिए लामबंद नजर आए।

विधायकों ने भी रोड शो में भीड़ जुटाई। वीरेंद्र रावत ने भी किसी को चाचा तो किसी को बड़ा भाई कहकर संबोधित करते हुए नजदीकी जताई।

आप कांग्रेस को समर्थन देने पर जल्द लेगी फैसला : आजाद अली
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में कांग्रेस का समर्थन करने पर विचार कर रही है। इस बारे में अभी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श चल रहा है, इस पर जल्द फैसला ले लिया जाएगा। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में दी।

उन्होंने आप संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अवविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को अवैध करार देते इसे केंद्र सरकार की तानाशाही बताया। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली बुधवार को हरिद्वार में आप कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे। बैठक के बाद आप कार्यालय में हुई पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में 31 मार्च को होने वाली आइएनडीआइए गठबंधन की महारैली होगी।

उन्होंने रैली के लिए कमेटी का गठन किया। कमेटी का नेतृत्व पार्टी की पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी और पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सैनी करेंगे। हेमा भंडारी ने कहा कि 10 लोगों की कमेटी बनाई गई है। इनके नेतृत्व में 31 मार्च को लगभग 300 पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली स्थित रामलीला मैदान के लिए कूच करेंगे। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती, संजू नारंग आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button