लोकसभा में भाजपा का स्पीकर नहीं होना चाहिएः संजय सिंह

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि लोकसभा में स्पीकर का पद बहुत महत्वपूर्ण होता है। भाजपा का स्पीकर नहीं होना चाहिए, नहीं तो वह आसानी से दूसरी पार्टियों को तोड़ने का प्रयास करेगी।

संजय सिंह ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा अपना स्पीकर चाहती है तो उसकी सहयोगी पार्टी टीडीपी भी इस पद की मांग कर रही है। हमारा मानना है कि स्पीकर यदि भाजपा का होगा तो वह दूसरे दलों के सदस्यों को तोड़ने का प्रयास करेगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव के जनादेश को भाजपा के खिलाफ बताया और कहा कि प्रदेश के नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है। यह जनादेश महंगाई, बेरोज़गारी और अग्निवीर योजना के ख़िलाफ है।

संजय सिंह ने बताया कि 20 जून को लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक बुलाई गई है। इसमें नई सदस्यता, विधानसभा चुनाव जैसे कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक के मद्देनजर 13 जून को नोएडा में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।

Related Articles

Back to top button