बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सियासत गरमाई, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बोला हमला

पटना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी लालू के घर के बाहर लगे पोस्टर को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिसको जो गुलामी कटनी है कटने दीजिए। जिस पार्टी का होर्डिंग-पोस्टर है, उसमें एक राजा है; एक रानी है, कई राजकुमार हैं और कई राजकुमारी हैं। पहले उनको अपनी पार्टी की हैसियत समझनी चाहिए फिर दूसरे की बात करनी चाहिए।

20 साल इंतजार करना होगा : सम्राट
तेज प्रताप यादव के दीपोत्सव मनाने को लेकर दिए गए बयान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अभी 20 साल इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि तेज प्रताप ने मीडिया से कहा था कि जब आईएनडीआईए का झंडा केंद्र में लहराएगा तब राम राज्य आएगा।

गुंडाराज से मुक्ति दिलाएगी भाजपा, अपराधी बिहार छोड़ देंगे
इधर, सीतामढ़ी में एक पुलिस कर्मी के महिला पर लाठी चलाने के मामले को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में बालू माफिया, शराब माफिया और जमीन माफिया.. गुंडाराज स्थापित हो गया। इससे मुक्ति दिलाने के लिए मैं बिहार की जनता से आग्रह करूंगा कि एक बार भाजपा को जनमत देने का काम कीजिए। अपराधी बिहार छोड़ देगा, इसकी गारंटी देते हैं।

आईएनडीआईए को हराने के लिए भाजपा बैठी
लालू यादव से बिहार विधानसभा अध्यक्ष की मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि क्या फर्क पड़ता है, मिलें कोई दिक्कत नहीं है। जिसको सरकार बनानी है बनाए। आईएनडीआईए के लोगों को हराने के लिए भाजपा बैठी है। बिहार की जनता के आशीर्वाद से 2024 में खाता नहीं खोलने दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button