लोकसभा चुनाव: अधिसूचना जारी होने से पहले ही सभी तैयारियां करें पूर्ण – सीडीओ

उन्नाव। कलेक्ट्रेट स्थित पन्नलाल सभागार में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व सुव्यवस्थित कराने के लिए उन्नाव सीडीओ के द्वारा चुनाव से संबधित प्रभारी अधिकारी, आरओ और एआरओ के साथ बैठक कर दायित्वों को समझाया गया और बूथों का दौरा कर सभी मूलभूत सुविधाएं पूरा कराने के निर्देश दिए गए। सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि सभी लोग अपने-अपने दायित्वों को भली भांति समझ ले। एसडीएम एवं तहसीलदार आपस में समन्वय बनाकर निरन्तर बूथों का निरीक्षण करते रहें। अधिसूचना जारी होने से पहले ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा निर्वाचन के दौरान अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।


आयोजित बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह के द्वारा मतदान, मतगणना के लिए कार्मिकों की नियुक्ति, पोलिंग पार्टी की रवानगी, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, कंट्रोल रूम, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, लेखन सामग्री, मतपेटी एवं मतपत्र व्यवस्था, पोलिंग पार्टियों के लिए वाहन व्यवस्था, डाक मतपत्र व्यवस्था, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी, डिजिटल कैमरा, वेब कास्टिंग व्यवस्था, टेंट, फर्नीचर, बैरीकेडिंग एवं प्रकाश व्यवस्था, मीडिया सेल एवं संचार आदि व्यवस्थाओं से संबंधित अधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे जानकारी दी गयी। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम मोहन मीणा एवं हिमांशु गुप्ता, एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, सीएमओ डॉ. सत्य प्रकाश, एएसपी अखिलेश सिंह, डीडीओ संजय पाण्डे, प्रभारी लेखन सामग्री कुलदीप मिश्रा, एआरटीओ आदित्य त्रिपाठी आदि रहे।

Related Articles

Back to top button