लोकसभा चुनाव : पश्चिम बंगाल में टीएमसी के अच्छे प्रदर्शन के बाद ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के ​लिए कह दी ये बड़ी बात

कोलकाता- लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा, “एक तरफ सीबीआई, एक तरफ ईडी के बावजूद भी मोदी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है उन्होंने अपनी विश्वसनीयता को खोया है उन्हें (पीएम मोदी) को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने इस बार 400 पार का नारा दिया था”
ममता बनर्जी ने कहा मोदी जी की विश्वसनीयता घटी है और मोदी जी को अपने दम पर बहुमत नहीं आगे उन्होंने ने कहा कि अत्याचार की हार हुई है इसके साथ तृणमूल सुप्रीमो ने भाजपा सरकार ने यह आरोप लगाया कि उन्होंने संवैधानिक संस्थानों की आजादी चीन ली थी इसके साथ मतगणना पर करते हुए ममता बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि ‘जीतने के बाद भी कई जगहों पर सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है’
उन्होंने कहा, “मैंने अखिलेश को बधाई दी है बहुत बढ़िया किया है आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव की यूपी में जीत होगी बिहार में जो नतीजे अभी तक सामने आए हैं, वो सच नहीं हैं मेरी तेजस्वी यादव से बात हुई है उन्होंने कहा कि दीदी अभी बहुत काउंटिंग बाकी है ये झूठ बोलते हैं”

Related Articles

Back to top button